Karnataka batsman Devdutt Padikkal has been on fire during the ongoing Vijay Hazare Trophy. Paddikal announced his arrival on the scene with a spectacular display in Indian Premier League 2020 and has continued to put his name in the reckoning for a spot in the Indian cricket team with brilliant batting displays in the domestic ODI tournament. Padikkal on Monday smashed his fourth consecutive century in the tournament for Karnataka. Padikkal registered his latest century against Kerala in the ongoing quarter-final 2 at the Palam A ground in the national capital.
इस समय आरसीबी की टीम सबसे खुश होंगी. पूछिए आखिर क्यों? क्योंकि उनके एक बल्लेबाज ने घरेलू टूर्नामेंट में कोहराम मचा दिया है. ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देख सभी गेंदबाजों के पसीने छूट रहे हैं. शतक पर शतक, वो भी एक नहीं बल्कि चार लगातार शतक. जी हाँ, चार लगातार शतक तो हमने कुमार संगकारा को विश्वकप में लगाते हुए देखा है. पर भारत के एक बल्लेबाज ने संगकारा की बराबरी कर ली है. लिस्ट ऐ क्रिकेट में देवदत्त पड्डीकल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने चार लगातार शतक जड़े हैं. केरल के खिलाफ एक बार फिर देवदत्त पड्डीकल ने शतक लगाया है. आईपीएल में आरसीबी की टीम की ओर से खेलने वाले पडिक्कल ने 119 गेंद पर 101 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल है.
#ViratKohli #DevduttPadikkal #VijayHazareTrophy